बिना एहराम के मीक़ात को पार कर जाने वाले पर फिद्या अनिवार्य है

फतावे सामान्य कार्ड
शीर्षक : बिना एहराम के मीक़ात को पार कर जाने वाले पर फिद्या अनिवार्य है
भाषा: हिन्दी
मुफ्ती: मुहम्मद बिन सालेह अल-उसैमीन
अनुवादक: अताउर्रहमान ज़ियाउल्लाह
के प्रकाशन से: इस्लामी आमन्त्रण एंव निर्देश कार्यालय रब्वा, रियाज़, सऊदी अरब
संक्षिप्त विवरण: मैं उम्रा की नीयत से रियाद से जद्दा जाने वाले विमान पर सवार हुआ, फिर विमान के पायलट ने घोषणा किया कि पच्चीस मिनट के बाद हम मीक़ात के ऊपर से गुज़रें गे, किंतु मैं मीक़ात के ऊपर गुज़रने के समय से चार या पाँच मिनट गाफिल हो गया और हमने उम्रा के मनासिक (कार्य) पूरे कर लिए, तो ऐ आदरणीय शैख, अब क्या हुक्म है ॽ
वृद्धि की तिथि: 2011-10-24
संक्षिप्त लिंक: http://IslamHouse.com/374271
यह शीर्षक विषय के एतिबार से निम्नलिखित वर्गीकरण के अंतर्गत वर्गीकृत है :
यह कार्ड निम्नलिखित भाषाओं में अनुवादित है : अरबी
सामग्री के संलग्न ( 2 )
1.
बिना एहराम के मीक़ात को पार कर जाने वाले पर फिद्या अनिवार्य है
229.2 KB
: बिना एहराम के मीक़ात को पार कर जाने वाले पर फिद्या अनिवार्य है.pdf
2.
बिना एहराम के मीक़ात को पार कर जाने वाले पर फिद्या अनिवार्य है
2.5 MB
: बिना एहराम के मीक़ात को पार कर जाने वाले पर फिद्या अनिवार्य है.doc
संबंधित विषयों ( 5 )
Go to the Top