मुसलमान के काफ़िर के साथ खाना खाने का हुक्म

फतावे सामान्य कार्ड
शीर्षक : मुसलमान के काफ़िर के साथ खाना खाने का हुक्म
भाषा: हिन्दी
मुफ्ती: अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह बिन बाज़
संशोधक: अताउर्रहमान ज़ियाउल्लाह
संक्षिप्त विवरण: आदरणीय शैख अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह बिन बाज़ रहिमहुल्लाह से प्रश्न किया गया किः अगर मुसलमान किसी ईसाई या उसके अलावा किसी अन्य काफिर (अविश्वासी) के साथ खाता या पीता है, तो क्या इसे हराम समझा जायेगा? और यदि वह हराम है, तो हम अल्लाह तआला के फरमान :
﴿وَطَعَامُ الَّذِينَ أُوتُوا الْكِتَابَ حِلٌّ لَكُمْ وَطَعَامُكُمْ حِلٌّ لَهُمْ ﴾ [المائدة : 5]
’’जिन लोगों को किताब दी गई है (यानी यहूदी और ईसाइ) उनका खाना तुम्हारे लिए हलाल है, और तुम्हारा खाना उनके लिए हलाल है।’’ (सूरतुल मायदाः 5) के बारे में क्या कहेंगे ?
वृद्धि की तिथि: 2014-12-23
संक्षिप्त लिंक: http://IslamHouse.com/799920
यह शीर्षक विषय के एतिबार से निम्नलिखित वर्गीकरण के अंतर्गत वर्गीकृत है :
यह कार्ड निम्नलिखित भाषाओं में अनुवादित है : अरबी
सामग्री के संलग्न ( 2 )
1.
मुसलमान के काफ़िर के साथ खाना खाने का हुक्म
519.3 KB
: मुसलमान के काफ़िर के साथ खाना खाने का हुक्म .pdf
2.
मुसलमान के काफ़िर के साथ खाना खाने का हुक्म
4.4 MB
: मुसलमान के काफ़िर के साथ खाना खाने का हुक्म .doc
Go to the Top