सलाते वित्र के अहकाम व मसाइल

लेख सामान्य कार्ड
शीर्षक : सलाते वित्र के अहकाम व मसाइल
भाषा: हिन्दी
संशोधक: अताउर्रहमान ज़ियाउल्लाह
के प्रकाशन से: इसलामी दावत सेंटर, रायपुर - भारत
संक्षिप्त विवरण: नमाज़े-वित्र उन नमाज़ों में से है जिन्हें पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने पाबंदी के साथ पढ़ी है, बल्कि आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने इसे सफर में भी नहीं छोड़ा है। इसकी विभिन्न संख्याएं और उनके पढ़ने के विभिन्न तरीक़े हैं। उसकी कम से कम संख्या एक रक्अत है और नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से तेरह रक्अतों तक वित्र पढ़ना साबित है। इस लेख में नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से साबित वित्र की विभिन्न संख्याओं और उनके पढ़ने के तरीक़े, दिन में वित्र की क़ज़ा और अन्य संबंधित बातों का उल्लेख किया गया है।
वृद्धि की तिथि: 2010-01-11
संक्षिप्त लिंक: http://IslamHouse.com/264110
यह शीर्षक विषय के एतिबार से निम्नलिखित वर्गीकरण के अंतर्गत वर्गीकृत है :
यह कार्ड निम्नलिखित भाषाओं में अनुवादित है : अरबी
सामग्री के संलग्न ( 1 )
1.
सलाते वित्र के अहकाम व मसाइल
212.2 KB
: सलाते वित्र के अहकाम व मसाइल.pdf
Go to the Top